जटवा के पास जनेरवा जाने वाली सड़क पर कटाव शुरू,शनिवार 12 बजे जल संशाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार ने कहा सड़क की सुरक्षा मेरी जिम्मेवारी नही है। यह ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क है,उनको सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा वर्ष 21 में पत्र आया है,जिसमे निर्देश है, कि बांध को छोड़ सड़क की सुरक्षा व मरम्मत हमारी नही,उस विभाग की है जिसने बनाया।