रावला थाना क्षेत्र के 17 कैंडी गांव में आपसी विवाद को लेकर युवक के साथ मारपीट की गई।इस मामले में रावला थाना पुलिस ने मुक्दमा दर्ज किया है। रावला थाना प्रभारी ने शनिवार शाम को 5:00 जानकारी देते हो बताया कि हरदीप सिंह ने थाने में हाजिर होकर कहा कि आपसी विवाद को लेकर हरपाल सोनू सुखा कुलदीप ने उसके साथ मारपीट की,इस मामले में पुलिस ने मुक्दमा दर्ज।