दतिया नगर में स्वच्छता को लेकर दतिया पालिका के कर्मचारियों दिए निर्देश को लेकर दतिया कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े ने जानकारी दी है। गत दिवस रविवार की रात्रि में 11 बजे उन्होंने बताया कि आज की स्थिति में नगर पालिका क्षेत्र में जहां-जहां कचड़ा जमा हो रहा है। उसको लेकर नगर पालिका के स्वच्छता कर्मियों के निर्देश दिए अगले 02 या 03 दिन में कही भी कचरा जमा न हों।