भारी बारिश के चलते खड़खड़ी में सूखी नदी रविवार शाम से उफान पर है। पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर बैरियर लगाकर पुल पर आवाजाही रोक दी है। पुल पर आवाजाही रोकने के चलते लोगों को देहरादून दिल्ली NH का प्रयोग करना पड़ रहा है। खड़खड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज ने रात 9 बजे बताया कि नदी का जलस्तर सामान्य होने पर ही पल पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकेगी।