पुलिस जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक का नाम सामने आया है, जो धार जिले का निवासी बताया जा रहा है। उसकी तलाश में पुलिस की एक टीम रवाना की गई है। वहीं, परिजनों से भी थाने में विस्तृत पूछताछ की गई है। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि नाबालिग की तलाश के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं और जल्द ही उसे दस्तयाब कर लिया जाएगा।