दुर्ग ज़िले के अलग-अलग थानों में पदस्थ दो प्रधान आरक्षक और 195 आरक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी,दरअसल रविवार सुबह 8 बजे मिला आदेश के अनुसार दुर्ग sp विजय अग्रवाल ने रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो प्रधान आरक्षक और 195 आरक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी की। जिले के सभी चौकी और थानों से आरक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।