दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार चमराहियां सहित कई गांव में मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे बैंड, बाजे, घोड़े और बजरंगबली की भव्य प्रतिमा के साथ विशाल अखाड़ा झंडा जुलूस निकाला गया। कोहड़ा हाई स्कूल मैदान में इनायतपुर और आसपास के ग्रामीण हनुमान जी की प्रतिमा और अखाड़ा दल के साथ पहुंचे। जहां चार दिवसीय बजरंगबली मेले का शुभारंभ किया गया।