जिला अस्पताल के सामने स्थिति जिला अस्पताल के धर्मशाला की पुरानी बिल्डिंग को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शनिवार को शाम पांच बजे तक परिसर में नीचे स्थित दुकानो को खाली करवाया गया। एसडीएम सोनल सिडाम दुकान खाली करवाने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंची। पूर्व में ही राजस्व विभाग की तरफ से दुकान दारों को दुकान खाली करने का नोटिस दिया जा चुका था।