पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत 232 करोड़ की गरडदा सिंचाई परियोजना जिससे 143 गावों की कुल 60000 बीघा भूमि सिंचाई होगी। इस परियोजना के अभी तक क्रियान्वित नहीं होने से लाभ नहीं मिला। इसके प्रयास हेतु बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने विधानसभा में अतारांकित के प्रश्न लगाया। इसके पहले भी बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा कई बार विधानसभा में इस संबंध में मुद्दा उठा चुके हैं