रांची के हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एक घर में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद स्थानीय लोग और पड़ोसी मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे रहे। जिसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।