आबूरोड में अजमेर से RPF की स्पेशल टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां पर टिकट दलालो को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कार्रवाई की और एक फर्जी टिकट बनाते एक दलाल को गिरफ्तार किया।जहांण 2 दलालों को पड़कर RPF थाने लाया गया जहां तीनों से मामले में पूछताछ की गई इस मामले में अहमदाबाद निवासी बसंत ब्राह्मण को गिरफ्तार किया