नगर निगम ने गुरुवार शाम स्ट्रीट लाइट खंभों पर हुए अतिक्रमण को हटाया। जिसके तहत शिवमूर्ति चौक से रेलवे स्टेशन तक अभियान चलाकर क्रेन के माध्यम से खंभों पर हुए बिजली के तारों के जाल, डिश टीवी और इंटरनेट के तार हटाए गए। इनसे अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा रहता है। नगर निगम ने लोगों को चेतावनी दी है कि पूरे शहर में ये अभियान चलाया जाएगा और जुर्माना भी वसूला जाएगा।