छोटी काशी बूंदी में बुधवार, 3 सितंबर को भगवान श्री रंगनाथ जी की भव्य डोलयात्रा शाम 5 बजे धूमधाम से निकाली जाएगी। भगवान श्री रंगनाथ स्वर्ण सिंहासन पर विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे, जिसको लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है। देवस्थान विभाग और श्री रंगनाथ सेवा समिति ने इस भव्य आयोजन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।