गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच एक बार फिर से इटाढ़ी में ठोरा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। मिली जानकारी के अनुसार इटाढ़ी प्रखंड में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार तीसरी बार वृद्धि से ठोरा नदी में बाढ़ आ गई है। इससे अतरौना पंचायत और आसपास के कई गांव प्रभावित हुए हैं। अतरौना-इटाढ़ी मुख्य सड़क पर लगभग 3 फीट तक पानी भर गया है।