जिले में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के बाद नैनवां उपखंड में उत्पन्न हुए बाढ़ जैसे हालातों का जायजा लेने के लिए शनिवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा और पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश दिए।