उदयपुर मे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने उदयपुर में तीन लाख पचास हजार लाख की रिश्वत लेते हुए निजी व्यक्ति शांतिलाल सोनी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत ASP हितेश मेहता के लिए मांगी गई थी, जो एक BMW कार विवाद से जुड़े केस में कोर्ट में पेशी की एवज में मांगी गई थी। जो एक BMW कार विवाद से जुड़े केस में कोर्ट में पेशी की एवज में मांगी गई थी।