एक तरफ सरकार जननी एवं शिशु सुरक्षा को लेकर दावे कर रही है वहीं जिला मुख्यालय पर ही प्रसुताओं को समुचित सुविधा नहीं मिल रही है । शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में भर्ती प्रसूता को निशुल्क वाहन नहीं मिलने पर परिजन रोडवेज बस से लेकर गए उधर अस्पताल प्रबंधन में परिजनों के स्वेच्छा से प्रसूता को बस से ले जाने की बात की है।