प्रतापनगर थाना पुलिस ने सुखानाका, लकड़वास क्षेत्र में दबिश देकर थाना अम्बामाता के हिस्ट्रीशीटर दीपक गारू (उम्र 24) को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से पिस्टल जब्त कर उसे आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में गिरफ्तार किया गया। दीपक गारू पर 8 से अधिक संगीन प्रकरण दर्ज, जिनमें हत्या का प्रयास, अपहरण, अवैध हथियार, मारपीट, बलवा जैसी गंभीर धाराएं शामिल.