मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सोमवार व बृहस्पतिवार को जिला व उपमंडल स्तर पर लगाए जा रहे समाधान शिविरों की कड़ी में आज वीरवार 4:00 लघु सचिवालय नारनौल में नगराधीश डा. मंगल सेन ने आमजन की शिकायतें सुनी। नगराधीश डा. मंगल सेन ने कहा कि इन समाधान शिविरों के माध्यम से लोग आसानी से यहां आकर अपनी समस्या का समाधान करवा रहे हैं।