सोजत के राजकीय जिला अस्पताल में सोजत उपखंड क्षेत्र से आने वाले मरीजों को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कर्मचारियों की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है । लंबी कतारो के बीच इन्हें पर्ची बनवाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है तो वही समय लगने के कारण इन मरीजों का एक रोज में उपचार नहीं हो रहा है । इसे लेकर आने वाले मरीजों ने मामले को लेकर सोजत विधायक को भी शिकायत की है ।