थाना सहसवान पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 381/25 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के वाँछित अभियुक्त बाबू पुत्र रामबहादुर उर्फ कर्रू निवासी ग्राम कैशो की मढैय्या थाना सहसवान जनपद बदायूँ को बिसौली रोड HP पेट्रोल पम्प के सामने यात्री शैड के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अभियुक्त आवारा गौवंशीय पशुओं को गौकशो को वध करने के लिये उपलब्ध कराता था।