ज्वालापुर में श्री राम चौक के बाहर खड़ी बाईक ले कर रफूचक्कर हुआ चोर CCTV में कैद हो गया है। घटना रविवार रात 10 बजे करीब की है। घटना का CCTV वायरल होने के बाद पुलिस ने चोर की धरपकड़ शुरू कर दी है। CCTV में साफ देखा जा सकता है शहर के व्यस्त चौराहे श्री राम चौक पर बेखौफ चोर नकली चाभी से बाईक का लॉक खोलकर मौके से फरार हो रहा है।