कन्नौज न्यायालय पॉक्सो एक्ट कोर्ट के आदेश पर चार अभियुक्तों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई गई जुर्माना लगाकर दंडित भी किया गया जिसमें अभियुक्त विनय पुत्र बलवंत सिंह को 03 वर्ष का कारावास व 8,500 रूपये के अर्थदंड 2. राजेश 3. जसकरन 4. विपिन पुत्रगण बलवंत सिंह निवासी सर्फापुर थाना सौरिख जनपद कन्नौज को 02-02 वर्ष का कारावास व 3,500-3,500/- रुपये के जुर्माना।