अरवल में बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ ने अपने 21 सूत्री मांगों को लेकर डीएम कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। स्वयंसेवकों ने ‘समान काम के लिए समान वेतन’, महंगाई भत्ता सहित अन्य सुविधाओं की मांग की। संगठन का कहना है कि कई बार पत्र देने के बावजूद वरीय अधिकारियों ने समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की बात कही है।