मंगलवार शाम 5 बजे नगर निगम की टीम ने व्यास नदी के किनारों का निरीक्षण किया। टीम ने आसपास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी।नदी का पानी कई स्थानों पर किनारे बसे लोगों के घरों तक पहुंच गया है। स्थिति यह है कि चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दवाड़ा के पास व्यास नदी का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है।