पटेरा मार्ग पर मझगवां के अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरकर घायल हो गया आज मंगलवार शाम 5,30 बजे करीब हटा से पटेरा जा रहा बाइक सवार निरपत राजगोंड मझगवां के पास अनियंत्रित होकर गिर गया जिसे निजी वाहन से सिविल अस्पताल लाया गया जहां से पैर में चोट होने के चलते 108 वाहन से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।