मध्य प्रदेश उदयपुरा विधानसभा के अंतर्गत देवी परिषद में दुर्गा मंदिर के पास दो बाइक टकरा गई जिसमें अरविंद रघुवंशी घायल हुए उनको नरसिंहपुर रेफर किया गया देवी स्वास्थ्य केंद्र से मौके पर पुलिस पहुंची थी देवरी पुलिस थाना द्वारा हमें जानकारी सोमवार को दी गई, रोड पर गिट्टी मोरम पढ़े जाने के कारण दोनों मोटरसाइकिल टकरा गई जिसमें रघुवंशी घायल हुए।