जयपुर-कांकरोली मेगा हाईवे पर बामनिया चौराहे के पास गुरूवार को एक हादसा हो गया। शाम करीब 5 बजे बाद भीलवाड़ा से आ रहा एक ट्रक निजी बस को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। हादसे में ट्रक का ड्राइवर और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। दो बड़ी क्रेनों की मदद से ट्रक को बाहर निकलवाया।