सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ के द्वारा गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 27 वें गणपति महोत्सव का आयोजन रेलवे मैदान पाकुड़ में किया गया।आकर्षक पंडाल तोरणद्वार एवं विद्युत सज्जा सहित पूरे स्टेशन परिसर व सड़क को भगवा झंडे से पाट दिया गया है।गणेश चतुर्थी पर प्रातः 9:00 बजे पुरोहित द्वारा पूजा किया गया।