उदयपुर, 12 सितंबर। शहरवासियों को शनिवार को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। मानसी वाकल पंपिंग स्टेशन पर आए इलेक्ट्रिक फॉल्ट के कारण नगर उपखंड सप्तम क्षेत्र में शनिवार को होने वाली जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी। सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि प्रतापनगर, यूआईटी, खेमपुरा, कालका माता, केशव नगरबोहरा गणेश जी जलाशय से जुड़े क्षेत्र प्रभावित