वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत शनिवार सुबह गंभीरी नदी की सफाई के लिए जिला प्रशासन, औद्योगिक संस्थानों एवं आमजन ने मिलकर सामूहिक श्रमदान किया। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशन में चले इस अभियान में नगर परिषद, जिला परिषद, प्रदूषण नियंत्रण मंडल, उद्योग विभाग, हिंदुस्तान जिंक सहित अनेक संगठनों ने भाग लिया। जमा कचरे को हटाकर स्वच्छता की शपथ दिलाई।