भांडेर की पहूज नदी में शनिवार दोपहर को बहे युवक का 27 घंटे बाद ग्राम बिछरेन्टा के पास से SDERF की टीम ने रेस्क्यू कर शव बरामद कर लिया है। वहीं शव को पीएम के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 3:00 बजे अकबरपुर मोहल्ला निवासी युवक श्र राम अहिरवार उम्र 45 वर्ष जो की पहूज नदी में बह गया था। जिसका शव SDERF की टीम ने बरामद किया हैं।