चूरू बस स्टैण्ड पर यात्रियों से बदसलूकी और झगड़ा करने पर कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसे एसडीएम बृजेन्द्र सिंह के समक्ष पेश किया गया। कोतवाली थाना के एएसआई वीरेंद्र सिंह खोटिया ने गुरुवार शाम जानकारी देते हुए बताया की गश्त के दौरान सूचना मिली कि बस स्टैण्ड पर एक युवक यात्रियों से उलझ रहा है।