जिला लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा के निर्देश पर स्पीति यूथ अध्यक्ष एवं जनजातीय सलाहकार केसंग रापचिक और कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी छेवांग नमज्ञाल आज आपदा प्रभावित खुरिक और रांगरिक गांव पहुंचे। दोनों प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और राहत कार्यों की निगरानी की।