मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पटना में वोट अधिकार यात्रा के समापन में शामिल हुए.इस दौरान हेमंत सोरेन ने कहा कि वोट किसी पार्टी का नहीं है.यह वोट ही संविधान में अधिकार के रूप में है जो किसी को सत्ता से हटा सकती है.उन्होंने कहा कि 2014 में वोट से नहीं धन बल पर सत्ता में बैठ गए.2014 के बाद कितने लोगों को इन लोगों ने मार डाला है