इलाका उतरशाल कटौला में लोकसभा चुनावों को लेकर सोमवार को ग्राम केन्द्र अध्यक्ष और बूथ त्रिदेवों की बैठक द्रंग भाजपा के उपाध्यक्ष विद्या सागर शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में द्रंग के लोकप्रिय विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर और जिला विस्तारक जोगिंदर धलारिया भी मौजूद रहे। वही विधायक पूर्ण चन्द ठाकुर ने सभी कार्यकर्ताओं को कहा की चुनावों में बढ़चढ़ कर भाग लें।