अरवल जिले के किंजर के पास लखौर सैदपुर की निवासी सरोजा देवी (45 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, वाहन के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी स्थिति बिगड़ गई और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।