सोजत तहसील का जीवन रेखा माने जाने वाला गजनइ बांध क्षेत्र में लगातार गुरुवार को हुई अच्छी बारिश के बाद एक बार फिर ओवर फ्लो होकर इस पर चादर चलने लगी । बांध पर चादर चलने से जहां क्षेत्र के किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई नहीं सुकड़ी नदी में पानी बहने के कारण क्षेत्र के कुओ का भी जल स्तर काफी सुधरेगा । इसे लेकर बांध देखना काफी लोग भी यहां पहुंचे हैं ।