प्रभारी निरीक्षक राधेबाबू थाना देल्हूपुर के नेतृत्व में उ0नि0 उमाशंकर सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र देल्हूपुर के खुटहना मोड़ सहेरुआ गांव के पास से अभियुक्त अक्षत श्रीवास्तव उर्फ टमटम निवासी ग्राम भोपतपुर नरहरपट्टी को 03 देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया।