बीती रात पुलिस मुठभेड़ में कुल 5 आरोपी आरोपी काबू, मुठभेड़ में 4 आरोपियों को लगी गोली।पटौदी रोड़ नजदीक वजीपुर, गुरुग्राम में बीती रात समय करीब 12:15AM को अपराध शाखा सैक्टर-31, मानेसर, सेक्टर 43,गुरुग्राम व STF गुरुग्राम की टीमों ने द्वारा संयुक्त कार्यवाही में रोहित शौकीन हत्याकांड में वांछित आरोपियों तथा सिंगर राहुल फजीलपुरिया पर फायरिंग करने वाले आरोपी काबू।