गुरूवार 21 अगस्त 2025 शाम 7 बजे जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार किसानों को नैनो डीएपी के लाभ और सावधानियों की दी जा रही जानकारी जिले के 66 सेवा सहकारी समितियों एवं निजी विक्रय केन्द्रों में नैनो डीएपी एवं नैनो यूरिया का पर्याप्त मात्रा में भण्डारित है। इन सभी सेवा सहकारी समितियों में नैनो यूरिया 6497 नग भण्डारित कर 3207 नग किसानों को वितरण किया जा चुका ह