गुप्त सूचना के आधार पर हरैया थानान्तर्गत भालूवाहा गांव से 42.155 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा जैसा) के साथ मादक पदार्थ तस्कर पप्पू कुमार, पिता- सोनालाल यादव, साकिन भालूवाहा,थाना- हरैया, जिला- पूर्वी चम्पारण को गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी पुलिस के द्वारा रविवार शाम करीब 05:25 बजे दिया गया।