जीएसटी विभाग की टीम के द्वारा फोरलेन से परचून से भरे ट्रक को पकड़ा गया है। जिसमें लाखों रुपए का परचून भरा हुआ था,इसमें कुछ अनिमितताए थी,टीम ने ट्रक को पकड़कर ओरछा रोड थाने में रखवाया और कार्रवाई की जा रही है। इस मामले पास जीएसटी विभाग के अधिकारी ने आज 10 सितंबर दोपहर 1:00 बजे जानकारी दी है।