आज बुधवार को 4:23 के आसपास एसडीएम रोहडू धर्मेश ने जानकारी देते हुए कहा। रोहडू विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश के चलते कई सडके तथा मकान भूस्खलन की चपेट में आए हैं। वहीं सड़कों की बात करें तो विभाग की पूरी कोशिश है। रोहडू क्षेत्र में जितने भी बंद पडी सडके है उन्हें तुरंत प्रभाव से खोला जाए। वही विभाग अपना कार्य को बहूखूभी निभा रहा है।