आबूरोड के रिको थाना क्षेत्र के मावल निजी होटल के पास आपसी बात को लेकर गुजराती पर्यटकों के बीच इपस मे कहासुनी हो गई और देखते-देखते दोनों गुटों में झडप देखने को मिली और आपस में मारपीट भी हुई जिसके बाद मौके पर दोनों गुटों के बीच हुई आपसी मारपीट के बाद मौके पर लोगों ने बीच बचाव किया जिससे कुछ देर मामला शांत हुआ उसके बाद रीको पुलिस मौके पर पहुंची