BHEL में गुलदार की चहलकदमी से लोग दहशत में हैं। यहां HRDC सेंटर के पास सड़क पार कर रहे गुलदार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गुलदार की दहशत से लोग शाम को ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं। उधर वन विभाग के रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी ने गुरुवार शाम 4 बजे करीब बताया कि गुलदार की चहलकदमी को देखते हुए कांबिंग बढ़ा दी गई है।