जिले एवंप्रदेश में हो रही लगातार बारिश और डैम के गेट खोले जाने से सभी नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ गया है l कुछ यही स्थिति सिंध नदी की है शिवपुरी के मणिखेणा डैम के7 गेट खोले जाने से सिंध नदी का जल स्तर बहुत अधिक बढ़ गया है, सेवडा में तो सिंध नदी पूरे उफान पर है यहाँ नदी किनारे के ग्रामों में प्रशासन ने अलर्ट भी जारी कर दिया है l तहसीलदार ने निरीक्षण किया