11वीं कक्षा की छात्रा अंशिका विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर की निवासी अंशिका गुरुवार शाम कोचिंग से घर लौटी थी। उसने अपनी मां को बताया कि उसकी तबीयत खराब है और उसे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। परिजनों ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।