दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को अपनी जान से चूकाना पड़ रहा है।आवारा बैलों और गायों के आतंक का ताजा उदाहरण सामने आया जेडी आफिस चौक के पास एक्सिस बैंक से मात्र 10-15 मीटर की दूरि पट, हुई बैलों की लड़ाई़ में राकेश देवांगन का 13 माह का पुत्र युगार्थ देवांगन गंभीर रुप से घायल हो गया