करगहर के जगजीवन राम स्टेडियम में पानी लगने से स्टेडियम ने तालाब का रुप धारण कर रखा है। जिससे नाराज स्थानीय बच्चों एवं राजद नेताओं ने सांकेतिक तौर पर स्टेडियम में मछली पकड़ कर विरोध जताते हुए विकास का आईना दिखाया है। दरअसल स्टेडियम में पानी भरने से खिलाडिय़ों के खेलों के अभ्यास लगभग तीन महीने से बंद है। इस स्टेडियम हाल बेहाल से नेता एवं अधिकारी भी परेशान है।